भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) की धारा - 13
(पूर्ण दोषसिद्धि के पश्चात कतिपय अपराधों के लिए वर्धित दंड)
जो कोई व्यक्ति भारत में के किसी न्यायालय द्वारा इस संहिता के अध्याय 10 या अध्याय 17 के अधीन 3 वर्ष या उससे अधिक की अवधि के लिए दोनों में से किसी भांति के कारावास से दंडनीय अपराध के लिए, दोषसिद्ध ठहराए जाने के पश्चात उन दोनों अध्यायों में से किसी अध्याय के अधीन उतनी ही अवधि के लिए वैसे ही कारावास से दंडनीय किसी अपराध का दोषी है, तो वह प्रत्येक ऐसे पश्चातवर्ती अपराध के लिए आजीवन कारावास से या दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि 10 वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डनीय होगा।
![]() |
(IPC) की धारा 75 को (BNS) की धारा 13 में बदल दिया गया है। |